Liquor businessman Vijay Mallya has received a major relief from the High Court of Britain ... In a relief to Vijay Mallya, the High Court in London adjourned the hearing on the plea of a group of Indian banks led by SBI in which debt-ridden businessmen A demand has been made to declare bankruptcy so that a debt of around £ 1.145 billion can be recovered from it.
शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन के उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली है... विजय माल्याको राहत देते हुए लंदन में उच्च न्यायालय ने एसबीआई के नेतृत्व वाले भारतीय बैंकों के समूह की उस याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी जिसमें कर्ज के बोझ से दबे कारोबारी को दिवालिया घोषित करने की मांग की गई है ताकि उससे तकरीबन 1.145 अरब पाउंड का कर्ज वसूला जा सकें.
#VijayMallya #UKHighCourt